प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भिवाड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित, भाजपा नेता मोहित यादव ने बढ़ाया रक्तदाताओं का उत्साह
कालीखोली स्थित मोहन वाटिका में बड़ी संख्या में पहुंचे रक्तदाता
NCR Times Bhiwadi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस व अलवर के पूर्व सांसद महंत चांदनाथ के पांचवें स्मृति दिवस के मौके पर कालीखोली स्थित मोहन वाटिका में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में आए रक्तदाताओं में खासा उत्साह रहा और अलवर जिले के अलावा बड़ी संख्या में लोग हरियाणा से पहुंचे और रक्तदान किया। अलवर सांसद महंत बालकनाथ ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा से बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे युवा नेता मोहित यादव भी रक्तदान शिविर में पहुंचे और अलवर सांसद व अस्थल बोहर मठ के महंत बाबा बालकनाथ से आशीर्वाद लिया। इसके बाद युवा नेता मोहित यादव ने रक्तदान करने वालों के पास जाकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान मोहित यादव के साथ भाजपा नेता राकेश यादव, लोकेश यादव थडा, अजय शर्मा, काला गुर्जर, संदीप कादयान व विक्रम यादव व उदयनारायण तिवारी सहित अन्य लोग भी शिविर में मौजूद थे।
