वकीलों पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में फूंका विधायक का पुतला
NCR Times Bhiwadi. तिजारा विधायक संदीप यादव के वकीलों पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में भिवाड़ी अभिभाषक संघ ने पुतला जलाकर आक्रोश जताया है। भिवाड़ी कोर्ट के बाहर वकीलों ने तिजारा विधायक संदीप यादव के मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा पुतला जलाकर विरोध जताया। वकीलों ने विधायक के माफी नहीं मांगने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। पुतला दहन के दौरान भिवाड़ी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पूर्णसिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष नीरज तंवर, दिनेश तंवर, मुकेश भिदुडी, विशंभर दायमा, बिजेंद्र तंवर, वीरेंद्र पांचाल, सूबे सिंह, मुन्फेद खान, सुनील यादव, संदीप चौहान सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
वकीलों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें विधायक : यादव
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पूर्ण सिंह यादव ने कहा कि दो दिन पहले विधायक संदीप यादव ने वकीलों के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया था, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। इस कारण विधायक का पुतला दहन कर उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि विधायक वकीलों से क्षमा याचना करें तथा वकीलों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और भविष्य में कभी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करने का आश्वासन दें। अध्यक्ष पूर्ण सिंह यादव ने कहा कि विधायक के माफी नहीं मांगने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा और अभी यह आंदोलन भिवाड़ी तक सीमित है लेकिन माफी नहीं मांगने पर जिला व प्रदेश स्तर तक आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार तक विधायक के माफी नहीं मांगने पर अभिभाषक संघ की मीटिंग लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
वकीलों के आंदोलन के खिलाफ विधायक की टिप्पणी गलत
अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष नीरज तंवर ने कहा कि तिजारा में राजस्व अदालत में हो रहे भ्र्ष्टाचार के खिलाफ वकील आंदोलन कर रहे हैं तथा आंदोलन को विफल करने व गलत काम को सपोर्ट करने के लिए विधायक ने हमारे खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। अगर कोई इल्जाम लगा रहा था तो विधायक को ग़लत काम की निष्पक्ष जांच करवाने की बात कहनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने उल्टा वकीलों के खिलाफ गलत टिप्पणी की है। नीरज तंवर ने कहा कि अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में जो भी आरोप लग रहे हैं, उनकी जांच राज्य सरकार से करवाने की मांग करेंगे।
