सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर -14 मुकाबले के फाइनल में झारखंड को 2-0 से हराकर मणिपुर ने जीता खिताब
दिल्ली में सम्मानित हुए भिवाड़ी निवासी फुटबॉल कोच हंसराज
NCR Times Sports Desk. सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंडर 14 के फाईनल में मणिपुर ने झारखंड को 2-0 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।
दिल्ली के डॉ अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाईनल मैच के दौरान भिवाड़ी की निमाई ग्रीन सोसायटी आरडब्ल्यूए के वाइस प्रेसिडेंट व एक्स जूनियर वारंट आफिसर हंसराज बतौर स्पेशल गेस्ट उपस्थित थे। इस मौके पर एयर फोर्स के वाईस चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने फुटबॉल कोच हंसराज को सम्मानित किया कोच हंसराज ने बताया कि सुब्रतो कप का फाइनल मुकाबलामणिपुर व झारखंड के बीच खेला गया, जिसमें मणिपुर ने झारखंड को 2 -0 से हराया। मणिपुर को खिताबी जीत हासिल करने पर ट्राफी व दो लाख रुपए तथा रनर अप रही झारखंड की टीम को डेढ़ लाख रुपए पुरस्कार स्वरुप प्रदान किया गया। कोच हंसराज के सम्मानित होने पर एयर फोर्स के पूर्व एथलेटिक्स कोच आर पी सिंह, लक्ष्मण यादव सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है। यहां बता दें कि फुटबॉल कोच हंसराज इन दिनों पावर ग्रिड भिवाड़ी की टीम को प्रशिक्षण दे रहे हैं, जो कोलकाता में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयारी कर रही है।