कार्बन उत्सर्जन कम करके पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें उद्योग – चौधरी
NCR Times Bhiwadi. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ( Rajasthan State Pollution Control Board) की ओर से शुक्रवार को विश्व ओजोन दिवस पर ओजोन परत के संरक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बीसीसीआई अध्यक्ष चौ राम नारायण सिंह ने पौधा भेंटकर बीडा सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमr का स्वागत किया। इसके अलावा एडीएम भिवाड़ी गुंजन सोनी, आरपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अमित शर्मा, ओपी गुप्ता व सोनाली चौधरी का स्वागत जिले की विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पौधे भेंटकर किया।
बीडा सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भिवाडी राजस्थान का सबसे अधिक राजस्व देने वाला औद्योगिक क्षेत्र है लेकिन भिवाडी विश्व में सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शुमार है। इसलिए हम सभी को आज विश्व ओजोन दिवस पर प्रदूषण समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर भिवाडी की एसआरएफ, डाइकिन, होंडा मोटरसाइकिल & स्कूटर इण्डिया एवं इंसेक्टिसाइड इंडिया ने तकनीकी प्रस्तुति के जरिये ओजोन परत के मजबूत होने फायदे एवं कमजोर होने के दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अध्यक्ष राम नारायण सिंह ने सभी उद्योगों से कम से कम कार्बन उत्सर्जन करने का आह्वान किया।
कार्यशाला में बीसीसीआई के महासचिव केशोराम शर्मा, राम सिंह मान, सुखवीर सिंह, मुकेश कुमार, शशिभूषण, जेके शर्मा, डॉ मुकेश कुमार, लता शर्मा एवं डॉ जेपी सिंह सहित अलवर चेम्बर ऑफ कॉमर्स, एमआईए, जीआईए एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।