NCR Times Business Desk. त्रेहान होम डवलपर्स की ओर से भिवाड़ी-अलवर मेगा हाईवे पर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विवांता रेसिडेंसी का निर्माण जोरशोर से करवाया जा रहा है। कंपनी जल्द ही भिवाड़ी व अलवर में अन्य हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लांच करने वाली है। इसकी जानकारी देने के लिए त्रेहान होम डवलपर्स की ओर से चैनल पार्टनर्स मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर कंपनी के निदेशक सारांश त्रेहान व जितिन नैयर ने NCR Times से बातचीत करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किराए से किराए से छुटकारा दिलाते हुए सभी लोगों को खुद का घर उपलब्ध करवाना है। त्रेहान ग्रुप अफोर्डेबल हाउसिंग व कम बजट में घर उपलब्ध करवा रहा है, जिससे लोग किराए पर रहने के बजाय खुद का घर खरीदने के लिए आ रहे हैं। यहां बता दें कि भिवाड़ी, अलवर व नीमराणा में त्रेहान ग्रुप ने समय पर घर उपलब्ध कवाकर लोगों का विश्वास जीता है और विवांता रेसिडेंसी में भी समय पर घर बनाकर देने का वादा किया है। इस मौके पर त्रेहान ग्रुप के निदेशक अर्चित बुधिया, दीपेंद्र कुमार, मनोज शर्मा सहित बीएमआर प्रोपर्टीज के संचालक आरपी सिंह, खुशी प्रोपर्टीज के संचालक पंकज भदौरिया, गुडफेथ प्रोपर्टीज के संचालक इंद्रजीत ‘मोनू’ सहित अन्य चैनल पार्टनर उपस्थित थे।
