माडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी में एनसीसी विंग का शुभारंभ, एनसीसी में शामिल होकर विद्यार्थियों में जागृत होगी देशप्रेम की भावना
NCR Times Bhiwadi. माडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) विंग का शुभारंभ किया गया है। इससे एमपीएस के विद्यार्थियों में अनुशासन व सहयोग की भावना जागृत होगी। एमपीएस भिवाड़ी का पहला स्कूल है, जहां पर बच्चों में एनसीसी में शामिल होकर देश की सेवा करने का जज़्बा पैदा होगा। एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी व प्रिंसिपल पी के साजू ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर एनसीसी विंग का उदघाटन किया।
भिवाड़ी। एमपीएस में एनसीसी विंग के शुभारंभ के मौके पर उपस्थित एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी, प्रिंसिपल पी के साजू, शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी।
इस मौके पर एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपना काम सहयोग की भावना से करने की प्रेरणा दी। प्रिंसिपल पी के साजू ने कहा कि एनसीसी की पोशाक पहनकर पंक्तिबद्ध खड़े विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नेशनल कैडेट कोर से ना केवल विद्यार्थी अनुशासन सीखेंगे बल्कि उनके अंदर देश प्रेम, सेवा व सहयोग जैसे मूल्यों का विकास होगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने एनसीसी गान भी गाया गया। इस मौके पर आशा बोस, नंदिनी पाल, बाले राठी एवं अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित थे।
भिवाड़ी। माडर्न पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को एनसीसी के बारे में जानकारी देते हुए प्रिंसिपल पी के साजू।