सम्मानपूर्वक करें राष्ट्रभाषा हिंदी का प्रयोग- साजू
माडर्न पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर हुए कई कार्यक्रम
NCR Times Bhiwadi. माडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School Bhiwadi) में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एमपीएस के विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस से संबंधित नृत्य प्रस्तुत कर राष्ट्रभाषा का महत्व बताया। इसके अलावा प्रश्नोत्तरी, कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिता सहित कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रिंसिपल पी के साजू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हिंदी दिवस के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और हमें इसका प्रयोग उचित ढंग से सम्मानपूर्वक करना चाहिए। इस अवसर पर प्रिंसिपल पी के साजू ने विद्यार्थियों के साथ स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस आशा बोस व अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित थीं।