♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

11 हजार रुपए की रिश्वत लेते डिस्काम हेल्पर रवि कुमार गिरफ्तार

 

 

NCR Times Bhiwadi. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर ने डिस्काम के हुसैपुर जीएसएस पर कार्यरत हेल्पर को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की अलवर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि हमारे घरेलु बिजली कनेक्शन के बिल सितम्बर 2022 की अत्यधिक राशि को कम करने एवं मीटर बदलने की एवज में रविकुमार हेल्पर सैकण्ड जीएसएस हुसेपुर 14 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान कर रहा है।  इसके बाद एसीबी के उप महानिरीक्षक विष्णुकान्त के सुपरविजन तथा एसीबी की अलवर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया और मामला सही पाए जाने पर बुधवार को डीएसपी महेन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ ट्रेप कार्यवाही कर रवि कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव राजपुर तहसील गनौर जिला सोनीपत ( हरियाणा ) . हाल हेल्पर सैकण्ड जीएसएस हुसेपुर , कार्यालय सहायक अभियंता जयपुर डिस्काम टपूकड़ा जिला अलवर को परिवादी से 11 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया । एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

भ्र्ष्टाचार रोकने में आमजन दें योगदान

एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल – फ्री हैल्पलाईन नं . 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं . 94135-02834 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें । एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। यहां बता दें कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ – साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है। इसलिए रिश्वत मांगने वालों की सूचना देकर सहयोग करें।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129