हिंदी में कामकाज कर बढ़ाएं राष्ट्रभाषा का मान
सेंटर ज़ेवियर स्कूल में धूमधाम से मनाया हिंदी दिवस
NCR Times Bhiwadi. सेंट जेवियर विद्यालय, भिवाड़ी में बुधवार को हिंदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना से की गई l सर्वप्रथम कृष्णा शर्मा ने हिंदी की उपयोगिता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद प्रतिभा के निर्देशन में अजिता,श्रेया, दिशा जोनवाल व आशीष दास ने अपने काव्य पाठ से सबका मन मोह लिया। हिंदी अध्यापक प्रशांत पिपलानी ने कहा कि यदि हम अपने काम में हिंदी को स्थान देकर हिंदी का मान बढ़ाएंगे तो जिस प्रकार विश्व ने योग को अपनाया वैसे ही हिंदी को भी अपनाएगा। प्रधानाचार्य फादर सोबिन के. थामस ने हिंदी भाषा की वर्तनी, वैज्ञानिकता और सर्वग्राहिता पर प्रकाश डाला l मंच संचालन प्रियांशी व यशिता ने किया l कार्यक्रम में कविता मदान, प्रियंका शर्मा, रीटा जैन, सहायराज, संदीप, जे एस राजपूत व मेनका शर्मा उपस्थित थे।