
दिसंबर में रिलीज होगी तुषार कपूर की ‘मारीच’
NCR Times Entertainment Desk. अभिनेता तुषार कपूर ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म ‘मारीच’ नौ दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म एक्टर अक्षय कुमार अभिनीत ‘लक्ष्मी’ के बाद, अपने बैनर तुषार एंटरटेनमेंट हाउस के माध्यम से एक निर्माता के रूप में कपूर की दूसरी फिल्म है। ‘मारीच’ ध्रुव लाठेर द्वारा लिखित और निर्देशित है और इसमें तुषार कपूर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं जबकि नसीरुद्दीन शाह भी दमदार किरदार में नज़र आएंगे।
तुषार कपूर ने कहा, ‘‘यह फिल्म कई कारणों से मेरे दिल के बहुत करीब है। एक निर्माता के रूप में ‘लक्ष्मी’ के बाद ‘मारीच’ मेरी दूसरी फिल्म है और मैं बहुत लंबे समय के बाद नसीरुद्दीन शाह साहब के साथ फिर से जुड़ने जा रहा हूं।’’ कपूर ने कहा, ‘‘फिल्म ने मुझे एक अभिनेता के रूप में कई स्तरों पर चुनौती दी है क्योंकि यह उस काम से बहुत अलग है जिससे मैं पहले जुड़ा हुआ हूं, मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा यह नया रूप पसंद आएगा। नौ दिसंबर को सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए ‘मारीच’ लाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’’ तुषार कपूर और नसीरुद्दीन शाह ने इससे पहले 2011 की प्रशंसित फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में एक साथ अभिनय किया था।