मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
NCR Times Education Desk. माडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School Bhiwadi) में ‘ क्या अभिव्यक्ति के अधिकार सीमित हों’ वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा किशोर अवस्था के प्रमुख मुद्दे ‘मनोदर्पण’ पर विचार-विमर्श किया गया। प्रतियोगिता में भिवाड़ी, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम व नोएडा के 20 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रिंसिपल पी के साजू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि दो दिन तक आयोजित होने वाली इन कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि युवा वर्ग अपने विचारों व भावनाओं की अभिव्यक्ति कर सके। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मानसिक स्वास्थ्य, बढ़ती जिम्मेदारियां व सकारात्मक सोच सहित किशोरावस्था से जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई, जिससे उनका मार्गदर्शन किया जा सके। इस अवसर पर दो दिन तक स्कूल में रौनक रही तथा अलग-अलग स्कूलों से आये विद्यार्थियों व शिक्षकों को एक छत के नीचे लाने और कई जीवन कौशल प्रदान करने की यह महत्वपूर्ण पहल थी, जिससे अन्य विद्यार्थी प्रोत्साहित हो सकें।