
राजस्थान यूनाइटेड को 3-1 से हराकर डूरंड कप के सेमीफाइनल में पहुंची हैदराबाद एफसी
NCR Times, Sports Desk. इंडियन सुपर लीग Indian Soccer League चैंपियन हैदराबाद एफसी Haidarabad FC ने डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट Doorand Cup Football Tournament के क्वार्टर फाइनल में सोमवार को यहां राजस्थान यूनाइटेड एफसी को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
नाइजीरिया के अनुभवी बार्थोलोम्यू ओगबेचे (छठे मिनट) ने आईएसएल चैंपियन के लिए गोल का खाता खोला। टीम के लिए आकाश मिश्रा (45 वें मिनट) और जेवियर सिवेरियो (69 वें मिनट) ने अन्य दो गोल किए। राजस्थान के लिए उरुग्वे के मार्टिन शावेज ने 29वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला। गुरुवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में टीम के सामने बेंगलुरु एफसी की चुनौती होगी।

