पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा ने गहलोत सरकार पर लगाया गोवंश को नहीं बचाने का आरोप
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा का वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच के पदाधिकारियों ने किया स्वागत
कोटपूतली। राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर हमला करते हुए गोवंश को नहीं बचाने का आरोप लगाया है। शर्मा का रविवार को कोटपूतली पहुंचने पर वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष पं. बृजमोहन शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश संगठन मंत्री विकास डोई, जिला प्रवक्ता सचिन शर्मा व नगर अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान डॉ. शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से लेकर विपक्ष में बैठे भाजपा नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने लम्पी बीमारी के चलते हो रही गोवंश की मौत पर कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए इसके नियंत्रण में लापरवाही, कोताही व राजनीति करने का आरोप लगाया। डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में पूर्णतया: निष्क्रिय रही है और शुरूआत में पता चलने के एक दो माह तक तो मुख्यमंत्री ने इसकी चर्चा ही नहीं की, बाद में पशुपालन मंत्री ने इस सम्बंध में भारत सरकार से आर्थिक सहायता दिलवाये जाने के लिए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी। केन्द्र सरकार द्वारा गौवंश की लम्पी बीमारी से बचाव के लिए गोटापोक्स वैक्सीन की गाईडलाईन जारी की गई लेकिन त तक यह बीमारी फैल गई। डॉ. शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में भामाशाहों व दानदाताओं से राशि जमा करवाये जाने की अपील किये जाने पर मैने स्वयं इस बाबत पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया से दुरभाष पर बात की और बानसूर विधानसभा क्षेत्र की 17 गौशालाओं में अपने जन्मदिवस पर निजी खर्च पर राशि जमा करवाकर गत 8 अगस्त को लगभग 4 हजार गौवंश के वैक्सीनेशन का कार्य करवाया लेकिन बानसूर विधायक व कैबिनेट मंत्री शकुन्तला रावत ने राज्य सरकार पर दबाव बनाकर उक्त वैक्सीन की बिक्री पर रोक लगवा दिया।
कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं हरियाणा के बदमाश
पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश्व शर्मा ने कहा कि जयपुर ग्रामीण में कानून व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो चुकी है। आए दिन होने वाली वारदातों से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हरियाणा की तरफ से बड़ी संख्या में बदमाश व अपराधी राजस्थान में प्रवेश करके कानून व्यवस्था को बिगाड़ रहे है।
भाजपा नेतृत्व पर जमकर बरसे
डॉ. शर्मा ने प्रदेश के भाजपा नेतृत्व पर भी जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनने के स्वप्न आ रहे है जबकि जमीनी स्तर पर पार्टी का संगठन खत्म हो चुका है। जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भी राष्ट्रीय प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी होने के चलते उन्होंने जनता के बीच नहीं जा पाने का जिम्मेदार ठहराया। डॉ. शर्मा ने कहा कि शनिवार को जोधपुर में हुई रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल की सराहना कर यह स्पष्ट कर दिया कि बिना राजे के नेतृत्व के राजस्थान में प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाना असम्भव है। आज वसुंधरा राजे समर्थक मंच ही वास्तविक विपक्ष की भुमिका निभा रहा है।