♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नेपाली क्रिकेट कप्तान संदीप लामिछाने निलंबित, 17 साल की किशोरी से दुष्कर्म का है आरोप

काठमांडू जिला अदालत ने जारी किया संदीप लामीछाने के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

काठमांडू जिला अदालत के बलात्कार के आरोप में फंसे संदीप लामीछाने के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) ने लामीछाने को निलंबित कर दिया है, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के अनुबंधों से निलंबित कर दिया गया है। अदालत ने गौशाला पुलिस सर्किल द्वारा दायर एक मामले की सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया। यहां बता दें कि एक 17 वर्षीय किशोरी ने पिछले मंगलवार को लेग स्पिनर संदीप लामीछाने पर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के 21 अगस्त को केन्या दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले बलात्कार करने का आरोप लगाया था।

कैन के कार्यवाहक सचिव प्रशांत विक्रम मल्ला ने कहा, बोर्ड के निलंबन का मतलब है कि उन्हें ना सिर्फ राष्ट्रीय टीम से बल्कि सभी विदेशी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट से निलंबित कर दिया गया है।”
लामीछाने फिलहाल इस वक़्त त्रिनिदाद और टोबैगो में जमैका तल्लावाह से कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए गए हैं। मल्ला ने कहा कि, ‘हमें उम्मीद है कि टूर्नामेंट के आयोजक क्रिकेट वेस्टइंडीज सीएएन से बातचीत करेंगे और उसे बाकी मैच खेलने से प्रतिबंधित कर देंगे।’
एक खिलाड़ी के लिए अंतरराष्ट्रीय फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए घरेलू क्रिकेट बोर्ड की मंजूरी है। साथ ही लामीछाने के मामले में कैन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में हिस्सा लेने के लिए जाने से  पहले उनका अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया था लेकिन बोर्ड द्वारा उनके निलंबन का मतलब है कि उन्हें सीपीएल से भी निलंबित कर दिया जाएगा।
सबसे अधिक मांग वाले नेपाली क्रिकेटर संदीप लामीछाने ने इंडियन प्रीमियर लीग, आस्ट्रेलिया की बिगबैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग व कनाडा की ग्लोबल टी-20 लीग सहित अन्य फ्रेंचाइजी लीग में खेल चुके हैं।
कैन ने एक बयान जारी कर कहा कि, ‘ बलात्कार के आरोप में आगे की जांच के लिए काठमांडू की जिला अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट के बाद कैन की कार्य निष्पादन समिति ने लामीछाने को निलंबित करने का निर्णय किया है।’ निलंबन के बाद उन्हें किसी अन्य विदेशी लीग में तब तक खेलने नहीं दिया जाएगा, जब तक उन्हें कोर्ट से क्लीन चिट नहीं मिल जाती है।
उधर पूर्व नेपाली क्रिकेट कप्तान एलबी छेत्री का मानना है कि लामीछाने राष्ट्रीय कप्तान के रूप में अपनी स्थिति की गरिमा को समझने में विफल रहे। ‘राष्ट्रीय क्रिकेट कप्तान के रूप में लामीछाने एक आदर्श और राष्ट्रीय नायक हैं लेकिन वह अपनी भूमिका को सही ठहराने ने नाकाम रहे। छेत्री ने कहा, ‘अगर उनके खिलाफ आरोप सही साबित हो जाते हैं तो यह उम्मीद नहीं है कि वह मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कारणों से क़भी ग्राउंड पर लौटेंगे।
यहां बता दें कि नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने पर 17 साल एक लड़की ने गौशाला महानगर पुलिस सर्किल में गत मंगलवार को यहां के एक होटल के कमरे में उसके साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है। किशोरी ने आरोप लगाया कि 22 साल के लामिछाने ने लगभग तीन सप्ताह पहले एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। गौशाला पुलिस सर्कल में दर्ज मामले के अनुसार लामिछाने 21 अगस्त को कथित तौर पर लड़की को काठमांडू और भक्तपुर के विभिन्न स्थानों पर ले गया। उसी रात काठमांडू के एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने हालांकि कहा कि वह घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सबूत जुटा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की ठीक से जांच किए बिना कुछ नहीं कहा जा सकता है।

 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) ने कहा कि लामिछाने ने इन आरोपों से इनकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया है। संदीप लामिछाने ने बलात्कार की शिकायत पर कहा, “मैं निर्दोष हूं। मैंने CPL से छुट्टी लेने और कुछ दिनों के भीतर अपने देश वापस जाने का फैसला किया है। मैं इन सभी निराधार आरोपों का सामना करने के लिए भी मैं तैयार हूं।” उधर पुलिस सर्कल में दर्ज मामले के अनुसार लामिछाने ने बीते 21 अगस्त को कथित तौर पर लड़की को काठमांडू और भक्तपुर के विभिन्न स्थानों पर ले गया। उसी रात काठमांडू के एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने हालांकि कहा कि वह घटना के संबंध में CCTV फुटेज समेत अन्य सबूत जुटा रही है।

 

रिकॉर्ड देखें तो,  संदीप  लामिछाने ने नेपाल के लिए 30 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान क्रमश: 69 और 85 विकेट अपने नाम किए हैं। वह वनडे दो बार एक पारी में 5 विकेट, जबकि टी20I में एक बार पारी में 5 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129