
गोविंदगढ़ में कोर्ट में पेशी पर आए बहनोई की साले ने कुल्हाड़ी से की हत्या
अलवर। अलवर जिले के गोविंदगढ़ Govindgarh कस्बे में एसीजेएम कोर्ट में बुधवार को पेशी पर आए बहनोई का लौटते समय अपहरण कर साले ने उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को छिपा दिया। आरोपी की सूचना पर पुलिस ने लाश व उसकी बाइक को सेमला रोड रामबास के जंगल से बरामद कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए इस मामले में मुख्य आरोपी अकरम को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के डाबरी गांव निवासी अकरम खान ने पूछताछ में बताया कि उसकी बहन की शादी नईम से करीब 12 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही नईम ने उसकी बहन को छोड़ दिया था तथा तलाक भी नहीं दिया था। नईम के खिलाफ इस मामले में कोर्ट में कोई सुनवाई नहीं चल रही थी और नईम दूसरी का शादी कर चुका था। बुधवार को कोर्ट में पेशी पर आए नईम का अकरम ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया और उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर लाश को छिपा दिया। आरोपी अकरम ने पेशी से वापस लौटते समय किले के पास से मृतक का अपहरण किया था जिसके बाद उसे वह अन्यत्र स्थान पर ले गया और बुधवार देर रात्रि को हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मुल्जिम अकरम ने ही पुलिस को सूचित किया। इस पर पुलिस ने मृतक नईम की लाश और मोटरसाइकिल को सेमला रोड रामबास के जंगल से बरामद किया। बुधवार रात्रि को अपहरण की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया व पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। मामले की जांच कर रहे बनवारी लाल मीणा ने बताया कि आरोपी को पीसी रिमांड लिया है, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।