दिल्ली- जयपुर हाईवे पर आज होगा इलेक्ट्रिक व्हीकल का ट्रायल, एक माह तक होगा ट्रायल
NCR Times Delhi. इलेक्ट्रिक वाहनों से जयपुर का सफर अब लोगों के लिए आसान हो जाएगा और रास्ते में चार्जिंग को लेकर वाहन चालकों को किसी तरह की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। आज से दिल्ली-जयपुर पर इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ना शुरू हो जाएंगे। नेशनल हाइवे फॉर इलेक्ट्रिक हाईवे (एनएचईवी) की ओर से इस हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों का तकनीकी ट्रायल शुरू किया जाएगा। ये ट्रायल करीब एक माह तक चलेगा।
ट्रायल के दौरान पांच कार सहित दो बस को हाईवे पर दौड़ाया जाएगा। इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों को दिल्ली से जयपुर के बीच चलाकर देखा जाएगा कि सफर में किसी तरह की परेशानी न आए। ट्रायल के दौरान जो खामियां सामने आएंगी उन्हें दूर कर इस हाईवे पर नए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करते हुए इसे इलेक्ट्रिक वाहनों के चलने के लिए सक्षम बनाया जाएगा।
ट्रायल के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तीन अस्थाई चार्जिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इनमें से एक गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास अजय रेजिडेंसी में लगाया गया है। ट्रायल दिल्ली के इंडिया गेट से शुरू होगा। वहां से चलने के बाद कार खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास होटल में लगे चार्जिंग प्वाइंट पर चार्ज होंगी। इसके बाद कार और बसें नीमराणा में होटल शेमरोन में जाकर रुकेंगी। वहां कार और बस दोनों चार्ज होंगी। इसके बाद सीधे जयपुर में एलबर्ट म्यूजियम पर इनका ठहराव होगा। ट्रायल के बाद इस हाईवे पर शुरुआती दौर में 100 इलेक्ट्रिक कारों सहित 12 बसों को उतारने की योजना है।
हर 50 किमी पर होगा चार्जिंग स्टेशन
एनएचईवी के अधिकारियों के अनुसार देश के साथ साथ दुनिया में भी दिल्ली-जयपुर हाईवे सबसे लंबा नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले जर्मनी में 109 किलोमीटर लंबा इलेक्ट्रिक हाईवे बनाया गया था। उन्होंने बताया कि हाईवे पर हर 50 किलोमीटर पर दोनों में से एक तरफ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन होगा। दिल्ली जयपुर हाईवे पर इस तरह के करीब 10 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। ट्रायल के दौरान ये निकल कर सामने आएगा कि कहां कहां पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की आवश्यकता होगी। इस अनुसार जगह फाइनल की जाएंगी।
हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के ट्रायल की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 280 किलोमीटर लंबाई वाले दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नौ सितंबर से ट्रायल की शुरुआत होगी। ये ट्रायल 30 दिन चलेगा।
-अभिजीत सिन्हा, परियोजना निदेशक, एनएचईवी