
नीट में राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप, दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को दूसरी, कर्नाटक के ऋषिकेश तीसरी व रुचा पावसे को मिली चौथी रैंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देखें रिजल्ट
NCR Times Digital Desk.नेशनल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) प्रवेश परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का ने टॉप किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने MBBS, BDS सहित मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट) का परिणाम बुधवार देर रात घोषित कर दिया। राजस्थान की तनिष्का ने 715 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है। वहीं 715 अंकों के साथ ही दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा ने दूसरी, कर्नाटक के ऋषिकेश ने तीसरी व कर्नाटक की ही रुचा पावसे ने चौथी रैंक हासिल की है। इन सभी को 720 में 715 अंक मिले हैं। स्टूडेंट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
तनिष्का व वत्स के समान अंक, खास फार्मूले से रैंक हुई निर्धारित
खास बात यह है कि एक समान अंक होने पर एनटीए छात्रों की रैंक का निर्धारण एक विशेष फार्मूले से करता है। जिसमें छात्र की उम्र, परीक्षा में शामिल होने के उसके प्रयास आदि को आधार बनाया जाता है। एनटीए ने इसके साथ ही करीब 9.93 लाख छात्रों को सफल घोषित किया गया है। नीट यूजी में इस बार करीब 17.64 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। राज्यवार सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 1.17 लाख छात्र सफल रहे। जबकि दूसरे स्थान पर रहे महाराष्ट्र के 1.13 लाख छात्र सफल रहे। एनटीए ने इसके साथ ही नीट यूजी-2022 का कटआफ भी जारी किया है।
पिछले साल के मुकाबले नीचे गिरा सभी श्रेणियों का कटऑफ
पिछले साल यानी नीट यूजी- 2021 के मुकाबले सभी श्रेणियों का कटआफ इस बार नीचे गिरा है। इस दौरान सामान्य श्रेणी का कटआफ 715 से 117 अंकों के बीच रहा है, जबकि पिछले साल यह कटआफ 720 से 138 अंकों के बीच था। इसी तरह से इस बार ओबीसी का कटआफ भी 116 से 93 अंक के बीच है, पिछले साल यह 137 से 108 अंकों के बीच रहा था। ईडब्लूएस श्रेणी का कटआफ 116 से 105 अंकों के बीच है। पिछले साल यह 137 से 122 अंकों के बीच था। नीट की परीक्षा में इस बार 676 विदेशी छात्रों ने भी हिस्सा लिया था। इनमें से 424 छात्रों को क्वालीफाई घोषित किया गया है।
विदेशों में भी बनाये परीक्षा केंद्र, देश के 497 शहरों में हुई थी परीक्षा
एनटीए के मुताबिक नीट यूजी की यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी। साथ ही यह परीक्षा देश के 497 शहरों में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित हुई थी। इसके करीब डेढ़ दर्जन परीक्षा केंद्र विदेश में बनाए गए थे। इनमें अबूधाबी, बैंकाक, कोलंबो, दोहा और काठमांडू आदि शहर शामिल हैं।