अन्तर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर बताया ‘एयर वी शेयर’ का महत्व

NCR Times Jaipur. प्रदेश में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिये सकारात्मक कदम उठाने हेतु राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को नील गगन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस (इन्टरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काईस्) के अवसर पर अरण्य भवन में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्ष नील गगन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु स्वच्छ दिवस का विषय ‘एयर वी शेयर‘ है, जो वायु की गुणवत्ता में सुधार और मानव स्वास्थ्य की रक्षा हेतु प्रयास करने के महत्व पर जोर देता है।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की राज्य मंडल के अध्यक्ष टी. रविकान्त ने अध्यक्षता की। उदघाटन सत्र में अतिथियों ने नील गगन के लिये स्वच्छ वायु पर राज्य मंडल द्वारा पोस्टर का विमोचन किया। इसके साथ ही मंडल अध्यक्ष ने इस विषय पर बनाये गये विज्ञापन को भी जारी किया। मंडल अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में राज्य मंडल एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए किये जा रहे विभिन्न प्रयासों के बारे में सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी तथा सभी प्रतिभागियों को नीलगगन के लिये स्वच्छ वायु के लिए शपथ ग्रहण कराई।

कार्यशाला के तकनीकी सत्र में प्रोफेसर डॉ. संजीव बघई, पदमश्री राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता डॉ बी.सी. रॉय राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता ने मानव स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। डॉ कृष्णन् नारायणन्, आई.आई.टी बॉम्बे ने जलवायु परिवर्तन के लिए राज्य स्तरीय कार्ययोजना के मुख्य अनुशंसाओं से अवगत करवाया। विवेक चटोपाध्याय, प्रमुख कार्यक्रम प्रबंधक, सेन्टर फॉर साईंस एण्ड एनवायरमेन्ट, दिल्ली ने राजस्थान में स्वच्छ वायु कार्यक्रम में आ रही चुनौतियों एवं उनके समाधान के बारे में बताया। डॉ. गौरव गोवर्धन, वैज्ञानिक-सी, आई.आई.टी. एम., पुणे ने स्वच्छ वायु के लिए बनाये गये विशिष्ट डिसीजन सपोर्ट सिस्टम पर जानकारी दी।
कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल ने विभिन्न विभागो से आये प्रतिभागियों से क्रियात्मक उपायों द्वारा वायु प्रदूषण की रोकथाम की रूपरेखा तैयार करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) डॉ दीप नारायण पाण्डेय ने समस्त अधिकारियों प्रतिभागियों से साक्ष्य पर आधारित निर्णय प्रणाली के अनुसार अपने कार्यों का क्रियान्वयन करने हेतु अपील की।
इस कार्यशाला में जयपुर विकास प्राधिकरण, कृषि विभाग, सूचना एवं प्रौद्यौगिकी विभाग, रीको, राजस्थान राज्य विघुत उत्पादन निगम लिमिटेड, विभिन्न महाविद्यालयों, औद्यौगिक संघों एवं उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

