रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराया
NCR Times Sports Desk. एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप का फाईनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल की दोनों तीमें तय होने के बाद भारत प्रतियोगिता से बाहर हो गई है और गुरुवार को भारत व अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच महज औपचारिकता बनकर रह गया है।
उधर बुधवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई ने पारी की शुरुआत की। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने 17 रन पर गुरबाज को क्लीन बोल्ड कर बड़ी कामयाबी हासिल की जबकि जजई को 21 रन के स्कोर पर मोहम्मद हसनैन बोल्ड कर वापस जाने पर मजबूर किया।10 ओवर का खेल खत्म होने पर अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 72 रन था। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर करीम जनत एक बड़ा शॅाट खेलने की कोशिश में मोहम्मद नवाज की गेंद पर फखर जमां के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं, अच्छे लय में दिख रहे नजीबउल्लाह जदरान को शादाब खान ने आउट कर दिया। जदरान का कैच फखर जमां ने बाउंड्री पर ले लिया। इस विकेट के बाद अफगानिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा। कप्तान मोहम्मद नबी बिना खाता खोले ही नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए। 35 रन की अच्छी पारी खेलकर इब्राहिम जदरान विकेटकीपर रिजवान के होथों कैच थमा कर आउट हो गए। हैरिस रउफ ने उनका विकेट लिया।आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान ने तीसरे और चौथे गेंद पर दो जबरदस्त शॅाट खेले। तीसरी गेंद पर राशिद ने शानदार छ्क्का लगाया वहीं, चौथी गेंद पर चौका लगाया। इसी के साथ अफगानिस्तान टीम 20 ओवर में 129 रन बनाने में कामयाब रही।
नसीम शाह ने आख़िरी ओवर में दो छक्के लगाकर दिलाई जीत
पहले ही ओवर में पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। दूसरी ही गेंद पर फजलहक फारुकी ने बाबर आजम को एलबीडब्लू आउट कर दिया है। चौथे ओवर में फखर जमां रन आउट हो गए। नजीबउल्लाह जदरान ने एक जबरदस्त थ्रो मारकर जमां को आउट कर दिया। पावरप्ले समाप्त होने के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट खोकर 35 रन बनाए। राशिद खान ने एक बार फिर कमाल किया, पाकिस्तान के सबसे मजबूत बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को एलबीडब्लू आउट कर दिया। रिजवान 26 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। तीन विकेट गिरने के बाद इफ्तिखार और शादाब ने अच्छी साझेदारी बनाई। वहीं, फरीद अहमद ने अफगानिस्तान को चौथा विकेट दिला दिया। इफ्तिखार अहमद सीधे इब्राहिम जदरान के हाथों में कैच थमा बैठे। इफ्तिखार 33 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान ने शादाब खान को आउट किया। राशिद खान के लेग स्पिन में शादाब खान फंस गए। वहीं, खुशदील शाह को फजलहक फारुकी ने आउट किया। आसिफ अली 16 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी ओवर में 11 रन की जरुरत। वहीं, पहले गेंद और दूसरी गेंद पर नसीम शाह ने आखिरी ओवर में दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर पाकिस्तान को मैच जीता दिया।