भिवाड़ी के वकीलों ने केक काटकर मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन
Bhiwadi. बार एसोसिएशन भिवाड़ी I के अध्यक्ष सुभाष दायमा व भिवाड़ी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुकेश भिदुडी के नेतृत्व में बुधवार को भिवाड़ी कोर्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का 45वां जन्मदिन मनाया गया। अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष दायमा व मुकेश भिदुड़ी ने केक काटकर सचिन पायलट को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बार एसोसिएशन भिवाड़ी I के पूर्व उपाध्यक्ष शाहिद हुसैन, वीरेन्द्र पांचाल, नरेंद्र दायमा, जसवीर दायमा, महेश नागर, पुर्ण सिंह यादव, मुन्फीद खान, इसराक खान एजाज खान, यसवीर दायमा, नरेश कुमार, संदीप यादव, पदम यादव सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।
भिवाड़ी कोर्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन मनाते अध्यक्ष सुभाष दायमा व अन्य अधिवक्ता।