एशिया कप के सुपर 4 में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया, टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर टीम इंडिया
बेकार गया रोहित शर्मा का अर्धशतक
NCR Times Sports Desk. एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 6 विके से हरा दिया। आज की हार से भारत टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है। भारत की दो दिन के अंदर पड़ोसी मुल्क की टीमों से दूसरी हार मिली है। अब भारत की उम्मीदें नेट रन रेट व दूसरी टीमों की हार-जीत पर टिकी हुई है। श्रीलंका ने मंगलवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी (41 गेंद पर 72 रन) की मदद से 173 रन बनाए। 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने शानदार ओपनिंग पारी के बदौलत भारत पर लगातार दबाव बनाए रखा। पथुम निसांका (52 रन) व कुसल मेंडिस (57) की ओपनिंग जोड़ी ने जीत की बुनियाद रखी। मैच में चहल की गेंदबाजी के बदौलत भारत ने मैच में वापसी भी की लेकिन कप्तान Shanaka-Rajapaksa की साझेदारी ने श्रीलंका को एक गेंद बाकी रहते जीत दिला दी। भानुका राजपक्षे ने 25 रन बनाए। वहीं, सुनाका ने 33 रन की शानदार पारी खेली है। बता दें कि अब अगर भारत को इस टूर्नामेंट में बने रहना है तो अफगानिस्तान टीम को पाकिस्तान को हराना होगा। मैच में भारत के तेज गेंदबाजी अच्छी नहीं रही और उन्हें एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ। श्रीलंका को चारों विकेट स्पिनर ने लिए।
एक-दो मैैैच से परफार्मेंस नहीं आंकनी चाहिए- रोहित
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने पहले 6 ओवर में बढ़िया बल्लेबाजी की लेकिन बल्लेबाज ठीक तरह से आखिर में मैच खत्म नहीं कर पाए और हम 10-12 रन कम बना पाए। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर कुमार ने हमें कई मैच जितवाये हैं और एक-दो मैैैच से किसी परफार्मेंस नहीं आंकनी चाहिए। रोहित ने कहा कि अगर चौथा तेज गेंदबाज होता तो मैच बदल सकता था। विश्वकप के लिए 90 फीसदी कंबिनेशन तय हो गया है।