
इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 : मुख्य सचिव ने की आयोजन की तैयारियों की समीक्षा

7 व 8 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित होगा इन्वेस्ट राजस्थान समिट- 2022
NCR Times, Business Desk। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सोमवार को शासन सचिवालय में 7-8 अक्टूबर को जेईसीसी में आयोजित होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट- 2022 के आयोजन की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सम्मेलन से संबंधित सभी तैयारियों जैसे आगंतुकों, उद्यमियों, वीआईपी, मीडिया व अन्य गणमान्य की बैठक व्यवस्था, पंजीकरण, वेन्यू प्लान, पार्किंग प्लान, ट्रैफिक व्यवस्था, सफाई, कानून व्यवस्था आदि के बारे में संबंधित विभागों से जानकारी ली और प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

शर्मा ने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट का सफल आयोजन प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई दिशा देगा। उन्होंने आयोजन से संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिये कि वे सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा विभिन्न गतिविधियों के योजना अनुरूप क्रियान्वयन के लिए प्रोएक्टिव होकर काम करें और आपसी समन्वय से इस आयोजन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए आने वाले मेहमानों को उनके प्रवास के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

इस अवसर पर उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता एवं बीआईपी आयुक्त ओम कसेरा उपस्थित थे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पुलिस आयुक्तालय, ट्रैफिक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जेडीए, नगरीय विकास एवं आवासन, पर्यटन, नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर के अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया।

