♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शिक्षक दिवस पर कई जगह हुए कार्यक्रम, शिक्षकों का किया सम्मान

 

NCR Times, Education Desk. पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन कि जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। शिक्षक दिवस (Teachers Day) के मौके पर भिवाड़ी में अनेक संस्थाओं की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षकों का सम्मान किया गया।

लायंस क्लब ने 40 शिक्षकों का किया सम्मान

लायंस क्लब भिवाड़ी सिटी की ओर से एसपीएस ग्लोबल स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर तकरीबन 40 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। लायंस क्लब अध्यक्ष गोविंद गुप्ता व केसी शर्मा ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष गोविंद गुप्ता  (Govind Gupta), केसी शर्मा, एमपी गोसाई, सुमन गुसाईं, अशोक बृजवानी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रोज पेटल्स कान्वेंट स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

रोज पेटल्स कॉन्वेंट स्कूल में हर्षोंल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इस पावन दिवस पर विद्यालय के शिक्षाविद एवं समाज सेवी विनोद सोढ़ी मंजू सोढ़ी , प्रबंधन समिति की सदस्या अंजू वाला , नीतू अरोड़ा , एन ई सी इन्स्टिट्यूट संचालक गौतम चौधरी, रचना एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं महान शिक्षाविद, देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की कोऑर्डिनेटर शीलू कौशिक की देखरेख में बच्चों के द्वारा बनाएं गए रंग बिरंगे ग्रीटिंग कार्ड्स को प्रदर्शित किया गया। बच्चों ने अपनी शिक्षक के प्रति भावनाओं व सम्मान को शब्दों में पिरोया। सूरज दायमा ,शान्तनु , व्योम , पार्थ ,श्रेया ,सिद्दार्थ , मनस्वी ,गौरी ,हार्दिक ,ईशा व शिवा के बनाएं गए ग्रीटिंग कार्ड्स को ज्यादा सराहना मिली  छात्र छात्राओं ने गुरु और शिष्य की परंपरा को बरकरार रखते हुए सभी शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया । विद्यालय के निदेशक आशीष अरोड़ा ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दी।
विनोद सोढ़ी ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैदिक काल से चली आ रही गुरु शिष्य की परंपरा में भले ही बदलाव आया पर मूल रूप में उद्देश्य नहीं बदलना चाहिए।
वाईस प्रिंसिपल रितु शर्मा ने  कहा कि बच्चों अध्ययन में अव्वल आना शिक्षकों के प्रति सच्ची कृतज्ञता होगी। कमला चौहान की देखरेख में सभी शिक्षिकाओ को गीता व कलम देकर सम्मानित किया गया।  विद्यालय परिवार कीबओर से शिक्षाविद् विनोद सोढ़ी व मंजू सोढ़ी जी को माल्यापर्ण कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

रोटरी क्लब ने किया शिक्षकों का सम्मान

रोटरी क्लब भिवाड़ी ने शिक्षक दिवस के मौके पर एक निजी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शिक्षकों का सम्मान किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष सरजीत यादव ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों का स्वागत किया। इस मौके पर डॉ रूप सिंह, राम प्रकाश, आरसी जैन व संजय खन्ना ने शिक्षक दिवस का महत्व बताया तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप प्रांतपाल डॉ सुरेश अग्रवाल, संजय गुलाटी, एसपी सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, विपुल कपूर, इंद्रपाल शर्मा, एलएन शर्मा,आरके भारद्वाज विवेक जिंदल, विनय अग्रवाल, अजय अग्रवाल विमल पंडित विना यादव डॉ राकेश सोनी नरेंद्र गोयल मीनाक्षी सोनी हरीश पालीवाल, डॉ नवनीता शर्मा एवं यूसीएसकेएम स्कूल के सभी अध्यापक मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129