पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा ने डॉ. डी.आर. यादव का किया सम्मान
चिकित्सा व राजनीति राष्ट्र, समाज व मानवता की सेवा का माध्यम -डॉ. शर्मा
समाज सेवा के लिए राजनीति में उतरने का किया आह्वान
NCR Times, Kotputli. निकटवर्ती बानसूर विधानसभा Bansur Assembly क्षेत्र की हरसौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त होने पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डी.आर. यादव Dr D R Yadav का पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा ने बानसूर स्थित उनके निवास डीआर अस्पताल पहुँचकर सम्मान किया। इस मौके पर डॉ. शर्मा ने उनके बेमिसालल व गौरवपूर्ण सेवाकाल पर सम्मान करते हुए भावी राजनैतिक जीवन के लिए शुभकामनायें दी। डॉ. शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार चिकित्सा पीड़ितों व दीन दुखियों की सेवा का ईश्वरीय कार्य है, उसी प्रकार राजनीति भी राष्ट्र, समाज व मानवता की सेवा का उचित माध्यम व मंच है, जिसमें आगे बढकऱ भाग लेना चाहिये। उन्होंने डॉ. यादव से आह्वान किया कि जिस प्रकार 24 घण्टे रोगियों की सेवा भगवान मानकर की। उसी प्रकार समाज की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिये। डॉ. यादव ने भी डॉ. शर्मा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान जैसे ही डॉ. शर्मा ने डॉ. यादव को माला व साफा पहनाया उसी दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिन्दाबाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाये। इस दौरान वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कर्मचारी नेता पं. बृजमोहन शर्मा समेत पूर्व सरपंच गोविन्द नारायण शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह यादव, पूर्व पंसस क्षेत्रपाल यादव, सतीश मुकदम, युवा नेता डिम्पल बगरहट्टा, कर्मचारी नेता देवीराम यादव व कन्हैयालाल सैनी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।