एशिया कप 2022 : रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया
पाकिस्तान को एशिया कप में 8 साल बाद मिली है भारत के खिलाफ जीत
एशिया कप में रविवार को एशिया कप सुपर 4 के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 5 विकेट गंवाकर पाकिस्तान ने जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई
भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 में खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल की। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में रोमांच चरम पर था और जीत भारत के हाथ से फिसल गई। जीत के लिए टीम इंडिया को मौका मिला था लेकिन वह इसे लपक नहीं पाया। भारत के खिलाफ जिस एक बल्लेबाज ने आखिर में रन बनाए उनका आसान कैच गिर गया। ये चूक ही भारत के लिए आखिर के ओवर में मुश्किल पड़ गई।

एक चूक पड़ गई टीम को भारी
कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ पारी का 18वां ओवर स्पिनर रवि बिश्नोई को दिया। ओवर की तीसरी गेंद पर आसिफ अली का एक बेहद आसान सा कैच अर्शदीप सिंह के पास गया। इसे उन्होंने लेने में चूक कर दी और गेंद टपका दी। हाथ आए इस मौके का फायदा भुवनेश्वर कुमार के ओवर में आसिफ ने उठाया। उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जमाया और आखिरी गेंद पर चौका लगाया। अगर आसिफ का विकेट मिल जाता तो हो सकता है आखिरी ओवर में पाकिस्तान के ज्यादा से ज्यादा रन बनाने को मिलते।
दर्शकों को देखने को मिला रोमांचक मैच
रविवार का इंतजार भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच का मजा उठाने वाले फैंस को था। फैंस को यहां निराशा नहीं मिला और हुआ एक धमाकेदार आखिरी ओवर तक चलने वाला रोमांचक मुकाबला। भारत के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। रोहित और केएल राहुल ने तूफानी शुरुआत की लेकिन लगातार विकेट गिरने की वजह से भारत बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया। विराट कोहली के लगातार दूसरे अर्धशतक के दम पर टीम ने 7 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया।