इंग्लिश डिबेट कंपटीशन में एमपीएस को मिला पहला स्थान
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। अलवर के चिनार पब्लिक स्कूल में आयोजित इंग्लिश वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अलवर व आसपास के स्कूलों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में माडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी को पक्ष-विपक्षी दोनों वर्गों में पहला स्थान मिला है। एमपीएस की आरना बिष्ट ने पक्ष व आशिका डोंडियाल ने विपक्ष में मजबूती से अपना पक्ष रखते हुए अन्य प्रतिभागियों को पस्त कर दिया। इस मौके पर निर्णायक मंडल व उपस्थित लोगों ने दोनों प्रतियोगियों के बोलने के ढंग, विषय से संबंधित सामग्री एवं उनकी वाणी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। आखिर में चल वैजयंती भी मॉडर्न पब्लिक स्कूल को प्रदान की गई। प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस स्कूल लौटने पर विजेता टीम व दोनों छात्राओं व शिक्षिका अंजू सचदेवा का भी स्वागत किया गया। एमपीएस के प्रिंसिपल पी. के. साजू ने बताया कि स्कूल में इस तरह की प्रतियोगिताओं की तैयारी लगातार करवाने से ही विद्यार्थियों की योग्यता एवं क्षमता उभर कर सामने आती है। एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी व हेड मिस्ट्रेस आशा बोस ने भी विजेता टीम को बधाई दी।