♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मुंडावर के सिहाली में प्रेमिका की आत्महत्या का बदला लेने के लिए सास की हत्या करने के दो आरोपी गिरफ्तार

 

एनसीआरटाईम्स, भिवाड़ी। भिवाड़ी पुलिस जिले की मुंडावर थाना पुलिस ने सिहाली गांव में वृद्ध महिला की सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंकुर ने अपनी प्रेमिका की आत्महत्या का बदला लेने के लिए साथियों के साथ मिलकर वृद्धा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और ट्रैक्टर व आभूषण लूट कर भाग गए थे। आरोपी यूपी के हापुड़ जिले के रहने वाले हैं।

मुंडावर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि गत 25 अगस्त को  सिहाली कला में एक वृद्ध महिला कृष्णा की हत्या कर आरोपी ट्रैक्टर व आभूषण लूट कर भाग गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा एमओबी एवं एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये, जिससे हत्यारों का पता लगाया जा सके। पुलिस को जांच के दौरान सूचना मिली कि मृतका कृष्णा देवी के पुत्र बलराम की ससुराल यूपी सिंभावली थाना क्षेत्र के मौहम्मदपुर खुडलिया गांव में थी। मृतका की पुत्रवधु की करीब एक माह पहले जहर खाने से मृत्यु हो गई थी, जिसका अपने पीहर में अंकुर नाम के लड़के से अवैध में सम्बन्ध थे तथा अंकुर पहले भी मृतका के घर पर आता जाता था। अंकुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर ही घटना को अंजाम दिया है सूचना मिलने के बाद एक टीम हापुड पहुंची तो मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी किया गया ट्रेक्टर महिन्द्रा अंकुर पुत्र रविन्द्र जाट अक्षय पुत्र सुबोध राठी , गोल्डी उर्फ गोलू सुनील जाट , दिग्वजयसिंह उर्फ दिग्गज पुत्र सतीश जाट के पास देखा गया है। आरोपियों की मोबाईल लोकेशन घटनास्थल के आसपास मिलने पर पुलिस ने  दबिश देकर अक्षय उर्फ चीनू पुत्र सुबोध राठी  निवासी दरियापुर व दीपक पुत्र ओमवीरसिंह यादव निवासी रझैडा थाना सिम्भावली से पूछताछ की तो पता चला कि अंकुर के मृतका कृष्णा देवी की पुत्रवधु खुशी के साथ काफी समय से अवैध सम्बन्ध थे। अंकुर अपने प्रेमिका के पास सिहाली कलां में भी आता जाता था और पिछले माह खुशी ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया था। अंकुर अपनी प्रेमिका की मौत का जिम्मेदार उसके पति बलराम एवं सास कृष्णा देवी को मानता था तथा अपनी प्रेमिका की मौत का बदला लेना चाहता था। अंकुर अपने साथी गोल्डी उर्फ गोलू अक्षय राठी, दिग्वजयसिह उर्फ दिग्गज एवं दीपक के साथ 25 अगस्त की रात मृतका के घर पर आया। आरोपियों ने अपनी कार मृतका के घर से कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया और दीवार कूदकर मृतका के घर पर चले गय। मुलजिम अक्षय राठी एवं दीपक अन्दर गेट के पास खडे होकर निगरानी करने लग गये, तभी मृतका की आँख खुली गई और उसने आवाज दी तो अंकुर गोल्डी उर्फ गोलू एवं दिग्गविजसिंह उर्फ दिग्गज ने रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दिया एवं सोने-चांदी के आभूषण, एलईडी एवं ट्रेक्टर चोरी कर ले गए। मुंडावर पुलिस ने अक्षय उर्फ चीनू एवं दीपक को गिरफतार कर उनके कब्जे से घटना प्रयुक्त में ली गई कार एवं चोरी किये गये आभूषण बरामद कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर शेष मुलजिमों की तलाश कर रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129