परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना टैक्स दिए अवैध रूप से चल रही बस को सीज कर लगाया 70 हजार का जुर्माना
कानपुर से सवारियां लेकर आई थी निजी बस
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। परिवहन विभाग ने बिना टैक्स का भुगतान किए शनिवार सुबह कानपुर से सवारियां लेकर आई एक निजी बस को सीज कर 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। परिवहन उपनिरीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि कानपुर से एक निजी बस UP51 T 8066 सवारियां लेकर आई थी और धारुहेड़ा में कुछ सवारियों को उतारकर अलवर बाईपास होते हुए भिवाड़ी मोड़ की तरफ आ रही थी। रास्ते मे नगीना गार्डन के पास परिवहन विभाग के उड़नदस्ते ने बस को रुकवाकर चालक से कागज मांगे लेकिन उसने राजस्थान का टैक्स का भुगतान नहीं किया था। शर्मा ने बताया कि बस को सीज कर 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से डग्गामार बसों के खिलाफ निरन्तर कार्रवाई की जा रही है।
भिवाड़ी से लगती हरियाणा सीमा से संचालित हो रही हैं डग्गामार बसें
परिवहन विभाग की ओर डग्गामार बसों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई का असर दिखाई देने लगा है। पहले भिवाड़ी में अनेक स्थानों से यूपी-बिहार के लिए अवैध रूप से निजी बसों के संचालन किया जा रहा था लेकिन कई बसों के के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद बस संचालकों ने भिवाड़ी मोड़ व बैरियर से लगती हरियाणा सीमा में अपना ठिकाना बना लिया है। एकाध बस संचालकों को छोड़कर ज़्यादातर यूपी व बिहार के बीच बसों का संचालन डग्गामार बसों के जरिए कर रहे हैं। अवैध बिना टैक्स व परमिट के इन बसों में क्षमता से अधिक सवारियां भरकर ले जाया जाता है लेकिन हरियाणा में शायद ही कभी कार्रवाई होती हो।