♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

समाज में रहकर मानवता की सेवा ही चिकित्सक का कर्म और धर्म

नेल्सन मंडेला चिकित्सा पुरस्कार से सम्मानित डॉ. डी.आर. यादव का अभिनन्दन समारोह आयोजित

विभिन्न सामाजिक व कर्मचारी संगठनों समेत सर्वसमाज ने किया स्वागत

कोटपूतली/बानसूर। नेल्सन मंडेला चिकित्सा पुरस्कार के साथ-साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से तीन बार राजकीय पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डी.आर. यादव के सेवानिवृत्त होने पर बानसूर से लेकर मुंडावर तक स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। यहां बता दें कि डॉ. यादव बानसूर क्षेत्र की हरसौरा सीएचसी से सेवानिवृत हुये है तथा वर्षो तक बानसूर के राजकीय चिकित्सालय में भी कार्य कर चुके है।  हरसौरा सीएचसी से डॉ. यादव को हाथी पर बैठाकर जुलूस भी निकाला गया तथा रास्ते में क्षेत्रवासियों ने उन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं विभिन्न सामाजिक एवं कर्मचारी संगठनों के साथ-साथ सर्वसमाज के प्रतिनिधियों ने बानसूर कस्बे के एक निजी गार्डन में डॉ यादव का अभिनन्दन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक महिपाल यादव ने की जबकि विशिष्ट अतिथि राजगढ़ के पूर्व विधायक सूरजभान धानका, भाजपा प्रदेश मंत्री महेन्द्र यादव, कांग्रेस नेता भौरे लाल बागड़ी, राजस्थान नर्सेज एशोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष प्रेम पटेल, कोटपूतली के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.एम. यादव, राजस्थान लैबोरेट्री एशोसिएशन के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष खेमचंद सोमवंशी, देवीराम यादव, बानसूर कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष सुबेसिंह चौधरी, कर्मचारी महासंघ एकीकृत के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोडा, गजेन्द्र ज्ञानपुरिया, एड. सुभाष जोशी, एड. अशोक मिश्रा, एड. रामावतार नारवाल, एड. सुरेन्द्र यादव, अनिल यादव, वसुंधरा राजे समर्थक मंच युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन मंत्री विकास डोई, अभिषेक अग्रवाल, डॉ. विनोद लाल यादव धौलपुर समेत अन्य शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष बृजमोहन शर्मा ने बताया कि इस मौके पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों समेत राजस्व, शिक्षा, चिकित्सा, पंचायती राज, आयुर्वेद, होम्योपैथी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों समेत समाज के सभी वर्गो ने डॉ. यादव का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

कार्यक्रम में आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि समाज में रहकर मानवता की सेवा करना ही एक चिकित्सक का कर्म होने के साथ-साथ धर्म भी है। चाहे वह पीडि़तों का ईलाज करना हो या फिर समाज के बीच में जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना। एक चिकित्सक के साथ-साथ वे सदैव अपने इस कार्य को समर्पण के साथ करते रहेगें,जिससे समाज के सभी वर्गो में बंधुत्व की भावना बनी रही।

मुण्डावर में भी हुआ स्वागत

मुण्डावर विधानसभा में उनके पैतृक ग्राम जालावास मनेठी स्थित बाबा मैड़ वाला मंदिर पर भी उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। यहां डॉ. यादव ने अपनी माताजी की मूर्ति का अनावरण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। जहाँ आसपास के करीब दो दर्जन गाँवों से आए क्षेत्रवासियों व सर्वसमाज के पंच- पटेलों ने उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी अध्यक्ष धर्मेन्द्र, हवासिंह, सुरेन्द्र चौधरी, संजय चौधरी, अनिल कुमार, नन्दराम ओला, राजेन्द्र सरपंच, करण सिंह, हवासिंह चौधरी, गोकुल यादव, देवीराम यादव, हेमंत शर्मा, सरदार सिंह यादव समेत अन्य मौजूद थे। इस मौके पर डॉ. यादव ने कहा कि भगवान गणेश व बालाजी महाराज के आर्शीवाद से उन्हें जो क्षेत्रवासियों का प्रेम मिला है उस पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129