टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका : आलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होकर एशिया कप से बाहर, अक्षर पटेल टीम में शामिल
NCR Times Sports Desk. Asia Cup के सुपर 4 मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को जोरदार झटका लगा है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट की वजह से एशिया कप टू्र्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले ऑलराउंडर जडेजा घुटने में लगी चोट की वजह से बाहर हुए हैं।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को बताया कि जडेजा चोटिल होकर टूर्नामेंट के आगे बचे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनके दाएं घुटने में चोट लगी है, जिसकी वजह से वह आगे बचे मुकाबलों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि मेडिकल टीम उनके चोट पर नजर बनाए हुए हैं। टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में स्टैंड बाई में रखे गए ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जडेजा की जगह पर मुख्य टीम में जगह दी गई है।
जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी 35 रन की बेहतरीन पारी
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर जडेजा ने छठे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई थी। 29 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने 35 रन की बेशकीमती पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया था। हांगकांग के खिलाफ जडेजा के बल्लेबाजी की बारी नहीं आई थी। गेंदबाजी में 4 ओवर करते हुए 15 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था।