♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मार्केट में धूम मचाने आ गई धाकड़ New Honda Bike, देखें फीचर्स के साथ पावर और कीमत

भारत में 1 करोड़ से ज़्यादा होंडा सीबी शाईन बेचने का बनाया रिकॉर्ड

NCR Times, Auto Desk. होंडा ने अपनी बाइक लांच कर दी है। नई बाइक के फीचर्स काफी यूनिक हैं और लोग काफी पसंद कर रहें हैं। वहीं हम होंडा शाइन बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक रही है और उसने अपने दमदार इंजन से लोगों को काफी प्रभावित किया है। पिछले कुछ वर्षों में 125cc सेगमेंट के इंजन के साथ काफी प्रतिस्पर्धा देखी गई है। यहां बता दें इस साल की शुरुआत में सीबी शाइन ने भारत में 1 करोड़ यूनिट बेचने का रिकॉर्ड तोड़ा था।

आपको बता दें 2022 में होंडा शाइन दो ऑप्शन में आती है, जिसमें एक ड्रम ब्रेक वैरीअंट है और एक ड्रम डिस्क ब्रेक है उसकी कीमत 72,787 रुपए है जबकि फ्रंट डिस्क ब्रेक बाइक की कीमत 77,582 रुपए है। यह एक्स शोरूम कीमत है। बाइक की कीमत हर शहर में राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। होंडा की बाइको में नया लुक और नए फीचर्स है। कंपनी ने कुछ नए अलग फीचर्स और सिस्टम जैसे ब्रेक सिस्टम 5 स्टेप एडजेस्टेबल सेंसेशन फॉक्स और रियल में शॉक अब्जॉर्बर शामिल है। बाइक के आगे पीछे 130 मिमि ड्रम ब्रेक है. और सी बी शाइन में 240 मिमि डिस्क है। यह बाइक 5 रंगों में उपलब्ध है ब्लैक, ग्रेनी ग्रे, मेटेलिक, डिसेंट ब्लू, एक्सिस ग्रे होंडा सीबी शाइन में कौन क्राफ्ट कंट्रास्टिंग कॉइन का इस्तेमाल किया है, जिसकी लंबाई 2046 मिमि, चौड़ाई, 737 मिमि और उचाई 162 मिमि है इसका वज़न 144 किलोग्राम है।

Honda Shine Specifications

इस बाइक के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करेंगे 125cc में बेहतरीन माइलेज देने वाली शानदार बाइक में इसका नाम शामिल हो जाता है और इंजन की बात करेंगे बढ़िया पावर और परफॉर्मेंस आपको देने वाली है यह बाइक।

होंडा सीबी शाईन के फीचर्स

  • इंजन : 123.94cc का 4 stroke, SI Engine
  • बोर और स्ट्रोक : 50.0 X 63.1 mm
  • पॉवर : 7.9kW  की पॉवर 7500 rpm पर
  • टर्क : 11 Nm की 6000 rpm पर
  • कैसे स्टार्ट होगी : सेल्फ स्टार्ट / किक स्टार्ट
  • ट्रांसमिशन : Manual 5 Speed
  • फ्यूल सिस्टम : PGM-Fi
  • फ्रंट सस्पेंशन : Telescopic
  • पिछला सस्पेंशन : Hydraulic Type
  • सामने वाली ब्रेक : Disc 240 mm, Drum 130 mm
  • पीछे वाली ब्रेक : Drum 130 mm
  • सामने वाली टायर : 80/100-18 M/C 47P, Tubeless
  • पीछे वाली टायर Rear tyre : 80/100-18 M/C 54P, Tubeless
  • लम्बाई : 2046 mm
  • चौड़ाई : 737mm
  • ऊंचाई : 1116 mm
  • सीट की ऊंचाई : 791 mm
  • व्हील्बेस : 1285 mm
  • ग्राउंड क्लेअरेंस : 160 mm
  • वजन : Disc 115 kg, Drum 114 kg
  • तेल टैंक की क्षमता : 10.5 L

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129