माडर्न पब्लिक स्कूल में रोटरी इंटरेक्ट क्लब का गठन कर पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
NCR Times, Digital Desk. रोटरी क्लब आफ भिवाड़ी (Rotary Club) की ओर से गुरुवार को मॉडर्न पब्लिक स्कूल ( Modern Public School) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्ल्ब भिवाड़ी के अध्यक्ष सरजीत यादव, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी, प्रिंसिपल पी के साजू एवं वाईस प्रिंसिपल सुनील भार्गव की मौजूदगी में रोटरी इंटरेक्ट क्लब की स्थापना कर अध्यक्ष खुशी नंदवाणी, उपाध्यक्ष दिव्यानिधि, सचिव गुरुप्रसाद सहित 30 बच्चों को शपथ दिलाई गई। रोट्रेक्ट क्लब से जुड़े बच्चों ने समाज सेवा के कार्यो में भाग लेने की तत्परता दिखाई।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों में सेवा कार्यो के प्रति जागरुकता की नई राह दिखाने का आश्वासन दिया। रोटरी क्लब के चार्टर अध्यक्ष आर.सी. जैन ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम संयोजक बृजमोहन अग्रवाल और संजय खन्ना ने एमओसी की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के आगामी अध्यक्ष प्रवीण लांबा, डॉ सुरेश अग्रवाल, हरीश गौड़, अशोक मित्तल, राज कुमार यादव, एल.एन. शर्मा, वी के कपूर, विनय अग्रवाल आदि ने हिस्सा लिया।