
भिवाड़ी की सुपरमाइका फैक्ट्री में केमिकल से भरे ड्रम में गिरने से मृत फोरमैन के मामले में पुलिस के हाथ खाली, पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए आरोपी
फैक्ट्रियों प्रबंधन के खिलाफ मृतक के भाई ने दर्ज कराया था मामला
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। कस्बे के अजंता चौक के पास स्थित सुरमाइका फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम में गिरने से शनिवार को हुई फोरमैन सिकंदर की मौत के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। मृतक के भाई ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है लेकिन घटना के छह दिन बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है और मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। यहां बता दें कि गत 27 अगस्त की सुबह अजंता चौक के पास स्थित सुपरमाईका फैक्ट्री में फोरमैन यूपी के संभल जिला निवासी सिकंदर की केमिकल से भरे ड्रम में गिरने से मौत हो गई थी और भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक सिकंदर के भाई यूपी के संभल जिला निवासी अंशुल पुत्र देवेंद्र ने भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस थाने में सुपरमाइका फैक्ट्री के मैनेजर विजय शर्मा, ठेकेदार विकी, मेंटिनेंस इंचार्ज देवेंद्र शर्मा व फैक्ट्री मालिक राजेश गुप्ता व विकास गुप्ता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया है। भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस मामला दर्ज कर जांच ठंडे में बस्ते में डाल दी है और मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। उधर भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ कुशाल सिंह का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के परिजन अंतिम संस्कार के लिए गांव गए हैं और उनके भिवाड़ी आने के बाद जाँच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।