उद्योग मंत्री ने हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के सीएसआर के तहत भेंट किए गए दुपहिया वाहनों को भिवाडी पुलिस को सौंपा

एनसीआर टाईम्स, नीमराणा। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने अलवर के नीमराना में स्थित हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी की ओर से सीएसआर के तहत ‘हमारी परी’ गतिविधि के अन्तर्गत भेंट की गई 10 स्कूटी व 5 मोटर साइकिल कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक भिवाडी विपिन शर्मा को सौंपी।

रावत ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी द्वारा महिला सुरक्षा की दिशा में सीएसआर गतिविधि के तहत संचालित की गई ‘हमारी परी’ गतिविधि एक नायाब कदम है। उन्होंने कहा कि इन दुपहिया वाहनों से नीमराना-बहरोड क्षेत्र में पुलिस को गश्त करने में काफी सहूलियत होगी जिससे क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कम्पनी से आह्वान किया कि इस अभियान को आगे बढ़ाए।

कम्पनी के सीएसआर हैड भारतेन्दु काबी ने कम्पनी के सीएसआर मद के अम्ब्रेला प्लान ‘हीरो वी केयर’ अन्तर्गत ‘हमारी परी’ आदि के बारे में राजस्थान में की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। कम्पनी के नीमराना प्लांट हैड रवि पिसिपति ने आगन्तुकों का आभार जताया। इस दौरान नीमराना डीएसपी महावीर सिंह शेखावत व एसएचओ प्रेम प्रकाश सहित अन्य पुलिस अधिकारी व हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी के कार्मिक उपस्थित थे।


–