इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022: स्टार्टअप, पर्यटन तथा एग्रो बिजनेस सहित विभिन्न थीम पर होगा सत्रों का आयोजन

NCR Times, Digital Desk. मुख्य सचिव उषा शर्मा Chief Secretary Usha Sharma ने कहा कि इन्वेस्टमेंट राजस्थान समिट 2022 Invest Rajasthan Summit में होने वाले सत्रों को रोचक बनाया जाए जिससे लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सकें।
मुख्य सचिव शासन सचिवालय में इन्वेस्टमेंट राजस्थान समिट की तैयारियों को लेकर हुई बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि समिट में उद्योग, स्टार्टअप इकोसिस्टम, फ्यूचर रेडी सेक्टर में निवेश की संभावनाएं, पर्यटन के माध्यम से आर्थिक वृद्धि, प्रवासी राजस्थानी तथा एग्रो बिजनेस सहित विभिन्न थीम पर सत्रों का आयोजन होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सत्रों कि समय सीमा का ध्यान रखें साथ ही सत्रों से संबंधित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रभावशाली वक्ताओं को बुलाया जाए।

इस दौरान उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता Additional Cheif Secretary Veenu Gupta ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से इन्वेस्टमेंट राजस्थान समिट की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री ए. राठौड़, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव आशुतोष ए. टी. पेडणेकर, मुख्यमंत्री के सचिव गौरव गोयल, प्रवासी राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव Dheeraj Shrivastava सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


