मंदिर के दानपात्र से नगदी चुराने का आरोपी गिरफ्तार
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। चौपानकी थाना पुलिस ने पिछले साल बीडीआई आनंदा सोसायटी में स्थित मंदिर के दानपात्र से नगदी चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। चौपानकी एसएचओ नंदलाल ने बताया कि नागौर जिले के थांवला थाना क्षेत्र के सनेडिया हाल बीडीआई आनंदा निवासी हरिराम गेणा पुत्र मांगूराम गेणा ने नौ जुलाई को मंदिर के दानपात्र से चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। चौपानकी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित करने के बाद आरोपी नौशाद पुत्र इसराईल उर्फ फौजी मेव निवासी फकरूदीनका ( पुखरदीका ) थाना चौपानकी जिला अलवर को दस्तयाब कर पूछताछ किया तो उसने मन्दिर के दान पात्र तोडकर रुपये चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

अवैध खनन कर पत्थर चोरी करने के आरोपी मुबारिक गिरफ्तार
चौपानकी थाना पुलिस ने अवैध खनन कर पत्थर चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूर्व में आरोपी ईशा व अजरु को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। चौपानकी एसएचओ नंदलाल ने बताया कि गत 16 जनवरी 2022 को वन क्षेत्र भुड़ली के पहाड़ में कहरानी निवासी अजरु पुत्र ईशा अपने ट्रेक्टर ट्राली से अवैध खनन कर पत्थर निकाल रहा है।सूचना मिलने के बाद वन विभाग टपूकड़ा के कार्यवाहक नाका प्रभारी राकेश यादव पुत्र शेरसिंह वन रक्षक जितेंद्र कुमार को लेकर मौके पर पहुंचे तो अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया और वे पहाड़ के रास्ते भागने लगे। ट्रेक्टर चालक अजरू ने अपने ट्रेक्टर को स्टार्ट कर ट्रॉली का जैक उठा दिया और ट्रेक्टर को तेज गति से भगाने लगा, जिससे असंतुलित होकर ट्रॉली पलट गई। इसके बाद चालक ट्रॉली को छोड़कर पहाड़ की तरफ भाग गया। सूचना मिलने के बाद चौपानकी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रॉली को मौके पर खाली कर अन्य टैक्टर की मदद से थाना चौपानकी पर ले जाया गया। पुलिस ने कहरानी निवासी मुबारिक पुत्र इब्बर उर्फ इब्राहिम को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है।


