अवैध रूप से हथकड़ शराब बेचने की आरोपी महिला गिरफ्तार
NCR Times, Bhiwadi. चौपानकी थाना पुलिस ने हथकड़ शराब बेचने की आरोपित महिला को गिरफ्तार किया है। चौपानकी एसएचओ नंदलाल ने बताया कि गत 27 अगस्त को आरोपित महिला इंदु देवी कामगारों को अवैध हरियाणा मार्का शराब बेच रही थी। सूचना मिलने के बाद एएसआई विजय कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे लेकिन महिला अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गई। पुलिस ने 10 लीटर अवैध हथकढ शराब बरामद कर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू किया। चौपानकी पुलिस को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित महिला बोदा मार्केट में किराना की दुकान पर खड़ी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इन्दु देवी पत्नि विदेश महतो निवासी भूडली थाना चौपानकी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।