भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में ट्रोलर की टक्कर से मां-बेटी की मौत, भाई गंभीर घायल
बिहार के समस्तीपुर जिले की रहने वाली थीं मां-बेटी
हादसे के बाद ट्रेलर छोड़कर चालक हुआ फरार



मृतक बबिता व निशा की फाइल फोटो व घायल रामबचन।
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। औद्योगिक नगरी में बुधवार सुबह रफ़्तार का कहर देखने को लिया। भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह तेज गति से आया ट्रेलर मां-बेटी को घसीटता हुआ लेकर गया, जिससे मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका अलवर के सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। मृतक व घायल बिहार के रहने वाले थे और भिवाड़ी के रामपुरा की एक कालोनी में रहते थे। पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बिहार के समस्तीपुर जिले के दरियापुर नवादा हाल शिव मंदिर के पास रामपुरा भिवाड़ी निवासी नितीश कुमार पुत्र भरत साहनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बुधवार सुबह तकरीबन 9 बजे उसकी माता बबीता देवी ( 40 ) व बहन निशा कुमारी ( 14 ) कपड़े लेने के लिए कहरानी जा रहे थे। रास्ते में एमटीआई कम्पनी के सामने उसकी माता व बहन सड़क के किनारे रुक गये थे। इस दौरान रास्ते से गुजरते समय उसका मामा रामबचन साहनी (36) पुत्र जंगाल साहनी अपाचे बाईक आरजे40 एसएच 5245 से कारोली इण्डस्ट्रीयल एरिया काम पर जा रहा था। तभी मेरी माता व बहन को देखकर उसका मामा रुक गया और सडक किनारे साईड में होकर बाते करने लगे। इस दौरान अचानक पीछे से एक ट्रेलर आरजे 02 जीबी 1973 के ड्राईवर ने तेज गति व लापरवाही से बबीता व निशा तथा रामबचन को टक्कर मार दी। ट्रेलर के नीचे आने से बबीता व निशा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामबचन गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रेलर को छोड़कर चालक भाग गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव व घायल युवक को उपजिला अस्पताल लेकर आई। चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में अलवर रैफर कर दिया, जहां उसका उपचार हो रहा है। वहीं दोनों शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर चालक की तलाश कर रही है।

