
मतदाता पहचान पत्र से आधार संख्या जोड़ने में तीन करोड़ के आंकड़े को किया पार
अलवर जिले का किशनगढ़बॉस ( 86.91 फीसदी) मतदाता पहचान पत्र से आधार संख्या जोड़ने में राजस्थान में अव्वल
NCR Times Online Desk. राजस्थान में एक अगस्त से चल रहे मतदाता पहचान पत्र से आधार संख्या जोड़ने के अभियान में राजस्थान ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए दो करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। अब तक कुल 3 करोड़ 1 लाख 34 हजार 321 फॉर्म 6 बी के अंतर्गत प्राप्त हुए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 31 विधानसभा क्षेत्रों में 1.80 लाख से ज्यादा आधार संख्या जोड़ी गई है, वहीं 7 विधानसभा क्षेत्रों में यह आंकड़ा 2.0 लाख को पार कर गया है। आधार संख्या जोड़ने में धौलपुर 85.23 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है। सवाई माधोपुर 74.05 %, गंगानगर 73.10%, नागौर 69.60%, अलवर 69.22% के साथ प्रदेश के अग्रणी जिले हैं। उन्होंने बताया कि राज्य का औसत प्रतिशत 59.33% है वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों का औसत 1लाख 50हजार 672 है।अलवर जिले का किशनगढ़बास 86.91%, नागौर जिले का डेगाना 86.19%, धौलपुर 85.67 %, राजाखेड़ा 85.46%, बसेड़ी 85.25% के साथ अग्रणी विधानसभा क्षेत्र है।