रोटरी क्लब भिवाड़ी में खुलवाएगा स्किन बैंक, सेमिनार में वक्ताओं ने बताया अंगदान का महत्व
रोटरी क्लब भिवाड़ी एवं आशियाना उत्सव वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में अंगदान जागरुकता पर सेमिनार आयोजित
NCR Times, Bhiwadi. रोटरी क्लब भिवाड़ी एवं आशियाना उत्सव वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को आशियाना उत्सव में अंगदान जागरुकता पर सेमिनार का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब भिवाड़ी के अध्यक्ष सरजीत यादव ने सभी का स्वागत किया एवं रोटेरियन डॉक्टर रूप सिंह ने बताया कि किस अंग को कितने समय में दान किया जा सकता है और कैसे किया जाता है। उन्होंने बताया कि किडनी एवं लीवर को जीवित रहते हुए दान किया जा सकता है तथा अन्य अंग ब्रेन डेड होने के बाद दान किया जा सकता है।
भिवाड़ी उपजिला अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर के के शर्मा एवं डॉक्टर विजय ने अंगदान के महत्व को बताया। पूर्व प्रांतपाल हरीश गौड़ ने बताया कि जल्दी ही चर्म (skin) बैंक खुलवाया जाएगा। आशियाना उत्सव निवासी सुनीता देवी ने बताया कि उन्होंने अपने पति की मौत के बाद बच्चों के विरुद्ध जाकर शव को एम्स हॉस्पिटल दिल्ली को दान कर दिया। साथ ही अपने बच्चों से वचन लिया कि उनकी मौत के बाद शव को दान कर दिया जाए। रोटरी क्लब ने सभी सीनियर सिटीजन का सम्मान किया। सेमिनार में असिस्टेंट गवर्नर डॉक्टर सुरेश अग्रवाल, आर के भारद्वाज, डॉक्टर प्रभात कौशिक ,हरीश पालीवाल ,विनय अग्रवाल ,एल एन शर्मा ,वीना यादव ,सुरेश गोदारा ,जगदीश महरीया ,प्रमोद गुप्ता ,नरेंद्र गोयल ,सतीश चनपडिया तथा आशियाना उत्सव से सीनियर सिटीजन आदि उपस्थित थे ।