
जयपुर डिस्काम भिवाड़ी के एईएन (O & M) सुमित चौधरी एपीओ, कालूराम शर्मा व एईएन राजेश कुमार अग्रवाल का तबादला
NCR Times, Bhiwadi. जयपुर डिस्काम, भिवाड़ी के सहायक अभियंता ( O & M ) सुमित चौधरी को एपीओ कर अलवर लगाया गया है। इसके अलावा तीन सहायक अभियंता के तबादले किए गए हैं। एईएन कालूराम शर्मा को पुनः भिवाड़ी लगाया गया है।
जयपुर डिस्काम के सचिव (प्रशासन) जगजीत सिंह मोंगा की ओर से सोमवार को जारी किए गए आदेश के मुताबिक भिवाड़ी के सहायक अभियंता ( O & M ) सुमित चौधरी को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखते हुए अधीक्षण अभियंता अलवर ( O & M ) के अधीन लगाया गया है। सहायक अभियंता भिवाड़ी ( एमएसटी) राजेश कुमार अग्रवाल व सहायक अभियंता अलवर ( एमएसटी) का एक दूसरे के स्थान पर तबादला किया गया है। यहां बता दें कि एईएन कालूराम शर्मा पूर्व में भी भिवाड़ी में एईएन ( O & M) के पद पर काम कर चुके हैं। वहीं सहायक अभियंता ( एसटी) झालावाड़ मुकेश बाबू गुप्ता से अधिशासी अभियंता (सोशल मीडिया) जयपुर के अधीन लगाया गया है।