दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फ्लाईओवर से नीचे गिरी हरियाणा रोड़वेज की बस, दो लोगों की मौत व तेरह यात्री घायल
NCR Times. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर सोमवार को दिल्ली से जयपुर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ओवरटेक करते वक़्त बहरोड़ के सोतानाला फ्लाईओवर से नीचे गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 मुसाफिर घायल हुए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर घायलों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी तो आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे तथा घायलों को इलाज के लिए बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
नीमराणा एडिश्नल एसपी जगराम मीणा ASP Jagram Meena ने बताया कि बहरोड के सोतानाला के पास ओवर टेक करते समय दिल्ली से जयपुर Delhi-Jaipur जा रही हरियाणा रोडवेज Haryana Roadways की बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पुलिया के नीचे गिर जाने से 13 सवारियाँ गंभीर रूप से घायल हो गई है जिनको बहरोड के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जबकि रतन सिंह व फूली नाम की महिला की मौत गई गई है। हादसे की सूचना पर डीएसपी आनंद राव , बहरोड़ थाना प्रभारी वीरेंद्रपाल विश्नोई , सोतानाला थाना प्रभारी हितेश शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले में जानकारी ली। हादसे के बाद बस पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है।