
विधायक संदीप यादव ने टपूकड़ा में किया रॉयल हाईटेक अल्ट्रासाउंड का शुभारंभ
रॉयल हाईटेक अल्ट्रासाउंड पर होगी मरीजों की सभी तरह की जांच
NCR Times, Bhiwadi. टपूकड़ा कस्बे में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रॉयल हाईटेक अल्ट्रासाउंड Royal Hi-tech Ultrasound का उदघाटन तिजारा विधायक संदीप यादव MLA Sandeep Yadav ने फीता काटकर किया। रॉयल हाईटेक अल्ट्रासाउंड के संचालक डॉ मनोज कुमार ( Dr Manoj Kumar ) ने बताया कि वह पिछले एक दशक से टपूकड़ा कस्बे में अल्ट्रासाउंड की सेवाएं दे रहे हैं और लोग उनके काम से काफी सन्तुष्ट हैं। पहले वह राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टपूकड़ा के सामने रॉयल अल्ट्रासाउंड पर सेवाएं दे रहे थे लेकिन अब उन्होंने डॉ अग्रवाल हॉस्पिटल के सामने अल्ट्रासाउंड सेंटर खोला है। रॉयल अल्ट्रासाउंड सेंटर के डॉ मनोज कुमार ने बताया कि मरीजों को अल्ट्रासाउंड, ईसीजी व एक्सरे सहित सभी जांच की सुविधा मिलेगी।

https://youtu.be/g8KocTlnirs
