देवेंद्र दायमा ने बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड जीतकर भिवाड़ी का नाम किया रोशन
हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित हुई थी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता
NCR Times, Bhiwadi. कस्बे के मिलकपुर गुर्जर गांव निवासी देवेंद्र दायमा उर्फ देव ने हरियाणा के फ़रीदाबाद में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर भिवाड़ी का नाम रोशन किया है। मिलकपुर गुर्जर गांव के लोगों ने सोमवार को देवेंद्र दायमा का पदक व शील्ड जीतने पर भिवाड़ी मोड़ से गाड़ियों के काफ़िले के साथ गांव तक लेकर आए। भिवाड़ी नगर परिषद सभापति शीशराम तंवर, उपसभापति बलजीत दायमा, पार्षद सुंदर गुर्जर, सुरेंद्र सुल्तान, मोहित तंवर व ग्रामीणों ने देवेंद्र दायमा का स्वागत किया और बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।