चौपानकी में राहगीर से झपट्टा मारकर मोबाईल लूट करने का आरोपी साजिद उर्फ जिगर उर्फ उदा व आसिफ गिरफ्तार
आरोपियों ने पूर्व में भी मोबाईल छीनने की कई वारदतों को अंजाम
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। चौपानकी थाना पुलिस ने Chopanki Police Station पिछले दिनों राहगीर से हुई मोबाईल लूट के मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। चौपानकी एसएचओ नंदलाल Chopanki SHO Nand Lal ने बताया कि यूपी के इटावा जिला हाल मुस्ताक कॉलोनी भुड़ली निवासी राजवीर पुत्र विक्रम सिंह बंजारा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गत दो अगस्त को कम्पनी से डयूटी करके अपने रूम पर जा रहा था, तभी मुस्ताक कॉलोनी चौपानकी के पास पहुँचा तो एक स्पैलेण्डर पर 2 लडके पीछे से आए और उससे ओपो कंपनी का मोबाईल छीनकर चेडा चौक की तरफ भाग गए। चौपानकी पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाईल लूट कर ले जाने वाले आरोपी की तलाश शुरू किया और फलसा निवासी आरोपी साजिद उर्फ जिगर उर्फ उदा पुत्र ईसब मेव व आसिफ पुत्र अयूब मेव को जेल से लाकर पूछताछ किया तक उन्होंने मोबाईल लूट की वारदात करना कबूल किया। आरोपी पहले भी मोबाईल लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। चौपानकी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य वारदात का पता लगा रही है।