पाकिस्तान के खिलाफ T-20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार
NCR Online Sports Deks. एशिया कप 2022 के अपने पहले लीग मैच में रविवार को भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और इसमें भी टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तो पाकिस्तान के खिलाफ गजब ढ़ा दिया। उन्होंने चार ओवर में 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए और बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली और नसीम शाह को आउट किया। अपनी इस गेंदबाजी के दम पर भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने वाले बालर बन गए। यही नहीं ये पाकिस्तान के खिलाफ उनका टी20 क्रिकेट का बेस्ट प्रदर्शन भी रहा।
भुवी का डबल रिकार्ड
भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज तो बने ही साथ ही साथ वो अब भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। भुवी ने हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली और इस टीम के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर आ गए। यही नहीं इससे पहले टी20 में हार्दिक पांड्या ने ही पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी का रिकार्ड अपने नाम कर रखा था। हार्दिक ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 में 8 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
T20I में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाप 4 गेंदबाज-
9 विकेट – भुवनेश्वर कुमार (5 पारी)
7 विकेट – हार्दिक पांड्या (3 पारी)
6 विकेट – इरफान पठान (3 पारी)
4 विकेट – अशोक डिंडा (2 पारी)
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पाकिस्तान की टीम को 19.5 ओवर में 147 रन पर आल आउट कर दिया। भारत की तरफ से पाकिस्तान के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए और स्पिनरों को एक भी विकेट इस मैच में नहीं मिल पाया।