♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, हर पात्र व्यक्ति को मिले योजनाओं का फायदा

चिरंजीवी योजना से सभी परिवारों को जुड़वाएं सीएमएचओ

NCR Online Desk. अलवर जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित राज्य सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को जोडकर उन्हें लाभांवित किया जाए। डॉ. कल्ला रविवार को अलवर जिला परिषद के सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं सहित अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि चिरंजीवी योजना से सभी परिवारों को जुडवाए। सभी सरकारी चिकित्सालयों के प्रभारी की जिम्मेदारी तय कर निर्देशित करे कि योजना के तहत आईपीडी के शत-प्रतिशत क्लेम बुक कर उनका पुनर्भरण बीमा कम्पनी से कराना सुनिश्चित कराएं। इससे अस्पताल की आय में इजाफा होगा जिसका उपयोग मरीजों के लिए सुविधाओं के विस्तार में करें। इसमें लापरवाही बरतने वाले प्रभारियों के विरूद्ध कार्रवाई करें। योजना से और अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल्स को जोडें। साथ ही जिन प्राइवेट हॉस्पिटलों में यह योजना संचालित है उन पर प्रभावी निगरानी रखे।

चिरंजीवी योजना के प्रचार-प्रसार पर बल

उन्होंने निर्देश दिये कि चिरंजीवी योजना से जुडे प्राइवेट अस्पतालों में चिरंजीवी योजना के तहत उपलब्ध निःशुल्क उपचार की सूची का बोर्ड लगवाना सुनिश्चित कराएं। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में चिरंजीवी हैल्पडेस्क अनिवार्य रूप से संचालित करावें।  उन्होंने निर्देश दिये कि इन अस्पतालों में चिरंजीवी योजना की शिकायत के लिए जिला कंट्रोल रूम एवं चिरंजीवी प्रभारी के मोबाइल नम्बर भी लिखवाना सुनिश्चित कराए। साथ ही आने वाली शिकायतों का रजिस्टर संधारित कराकर उनका निस्तारण करावें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए।

लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए अलर्ट मोड पर रहें

प्रभारी मंत्री ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं चिकित्सकों के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्पी स्किन डिजीज के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन की पालना करावें। साथ ही, पशुपालकों को में इस बीमारी की रोकथाम एवं उपचार आदि की जानकारी प्रदान की जाए। पशुपालन विभाग के दल निरन्तर फील्ड में भ्रमण कर विशेष निगरानी रखे। निर्धारित मापदण्डों की पालना करते हुए पशुओं में वैक्सीन लगाई जाए। संक्रमित पशुओं का उपचार तुरन्त प्रारम्भ किया जाए। मृत पशुओं का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाए।

नए इंग्लिश मीडियम स्कूलों के प्रस्ताव भिजवाएं

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रदेश भर में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। राज्य सरकार ने यह निर्णय किया है कि नए खोले जाने वाले इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरूआत में कक्षा 5 तक ही खोले जाएंगे उसके उपरान्त विद्यार्थियों के अगली कक्षा में जाने के अनुसार इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरू कराई जाएगी। उन्होंने सीडीईओ को निर्देश दिये कि नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के लिए अलवर शहर व मेवात क्षेत्र के साथ जिले के अन्य स्थानों के लिए आवश्यकतानुसार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं।

योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

प्रभारी मंत्री ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि जनता जल योजना की गति को बढाएं। शेष रहे कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराएं। जो ठेकेदार कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई करें। जिनके विरूद्ध गंभीर शिकायतें हैं उनको ब्लैक लिस्ट करें। उन्होंने कृषि उपज मण्डी के उप निदेशक को निर्देश दिये कि कृषि विपणन की योजनाओं में राज्य सरकार 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है। अतः योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योगों को अधिकाधिक योजना से जोड़कर लाभांवित करावें। उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिए कि जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान प्रभावी रूप से संचालित होवे। जिन राशन डीलरों के विरूद्ध अनियमितता की शिकायतें प्राप्त होते ही तुरन्त जांच करे, गडबडी पाए जाने पर तुरन्त उनके लाइसेंस को निलम्बित करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि नई स्वीकृत सडकों का निर्माण कार्य वर्षा ऋतु के तुरन्त बाद शुरू किया जाए। क्षतिग्रस्त सड़कों के गढ्डों को भरवाएं। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिये कि सरकारी योजनाओं में प्राप्त ऋण आवेदनों के निस्तारण में गति लाएं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि इन योजनाओं में अधिकाधिक लोगों को ऋण उपलब्ध कराएं। उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों को राशन वितरण व्यवस्था, पालनहार योजना, विभिन्न प्रकार पेंशन योजना, किसान मित्र योजना सहित अन्य विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।

बीस सूत्रीय कार्यक्रम की कि समीक्षा

प्रभारी मंत्री ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा कर कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जिले की स्थिति अच्छी है। उन्होंने कहा कि अलवर जिला राज्य में इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन तीसरे स्थान पर है। जिन कार्यों में बी और सी ग्रेड है उन कार्यों को ए ग्रेड में लाने हेतु संबंधित सभी अधिकारी समन्वित प्रयास करें ताकि जिला राज्य में प्रथम पायदान पर आ सके। जिला बीसूका उपाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा ने प्रभारी मंत्री को विश्वास दिलाया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग कर जिले को प्रदेश में पहले पायदान में लाया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों के सुझाव को अमल में लाएं

मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान ने मेवात क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम के नए स्कूल खोलने के प्रस्ताव बनाने, राशन डीलरों को नियमानुसार देय कमीशन निर्धारित समय-सीमा में ही दिया जाए, नए विद्युत कनेक्शन हेतु डिमांड नोटिस जारी होने पर शीघ्र कनेक्शन किया जाए। जिला जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रभारी मंत्री को जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर विभागों से योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से कराया जाएगा। बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना समयबद्ध रूप में कराई जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129