एडीजी बीजू जार्ज जोसफ ने किया पुलिस थानों का निरीक्षण
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) बीजू जोर्ज जोसेफ रविवार को भिवाड़ी आए और एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अपराधों पर अंकुश लगाने व मुकदमों की पेंडेंसी दस फीसदी से कम करने के निर्देश दिए। भिवाड़ी सर्किल के पुलिस थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। एड़ीशनल एसपी विपिन शर्मा ने बताया कि एडीजी बीजू जार्ज जोसफ ने भिवाड़ी, भिवाड़ी फेज थर्ड, चौपानकी व महिला पुलिस थाना का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। एडीजी ने पुलिस थानों में मीटिंग लेकर पुलिसकर्मियों को अपराधों पर अंकुश लगाने, लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने, जघन्य वारदात का जल्द से जल्द खुलासा करने एवं वांछित मुलज़िमों को गिरफ़्तार करने के निर्देश दिए।।उन्होंने कहा कि पुलिस थानों में आने वाले फरियादियों की फरियाद सुनकर इंसाफ दिलाएं, जिससे लोगों का पुलिस में विश्वास बना रहे। यहां बता दें कि बीजू जार्ज जोसफ तेज तर्रार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं और अलवर एसपी रहते हुए अपराधियों की धरपकड़ कर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जाने जाते हैं।