सेना की सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन, शिविर में लोगों ने दिखाया उत्साह, 272 यूनिट रक्त एकत्रित
भिवाड़ी में 43वीं बार सेना के लिए रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। भिवाड़ी की ओमेक्स ग्रीन मीडो सिटी आरडब्लूए व अन्य संस्थाओं की ओर से रविवार को लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल मटीला भिवाड़ी में सेना की सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 272 यूनिट रक्त एकत्रित कियागया। भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए आयोजित 43वें रक्तदान शिविर में भारतीय सेना की सशस्त्र सेना आधान केन्द्र दिल्ली छावनी की 15 सदस्यों की टीम सूबेदार भार्गव के, सार्जेंट रोहित विशिष्ट के नेतृत्व में रक्त एकत्र करने आई। रक्तदान शिविर का उदघाटन विधायक संदीप यादव एवं नेवी कैप्टन गुड़िमनी, दिल्ली क्राइम ब्रांच डीएसपी विजयपाल यादव ने किया। भारतीय सेना के सदस्यों का ओमेक्स गेट से लेकर लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल तक फूलों से स्वागत किया गया एवं देश भक्ति गीत बजाते डीजे के साथ पैदल मार्च कर ले जाया गया। सेना के सैनिकों के जोश को देखते ओमेक्स सोसाइटी से नवीन शर्मा, कविता दायमा, रविकांत मित्तल, कमल कुमार, सुनीता देवी, अक्षय सहगल व कपिल शर्मा ने रक्तदान शिविर में आकर पहली बार रक्तदान किया। रक्तदाताओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्री जोगेद्र मेमोरियल ट्रस्ट ब्लड बैंक भिवाड़ी की टीम को भी बुलाया गया। शिविर में 272 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।