
सुपरमाइका फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
सुपरमाइका फैक्ट्री में केमिकल से भरे ड्रम में गिरने से फोरमैन की हुई थी मौत
एनसीआर टाईम्स, भिवाड़ी। कस्बे के अजंता चौक Ajanta Chowk के पास स्थित एक फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम में गिरने से फोरमैन सिकंदर की मौत हो गई। मृतक के भाई ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यूपी के संभल जिला निवासी अंशुल पुत्र देवेंद्र ने सिकंदर पुत्र देवेंद्र ने भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके भाई सिकंदर की अजंता चौक अजंता चौक के पास स्थित सुपरमाईका Super Maika फैक्ट्री में फोरमैन था और शनिवार सुबह फैक्ट्री में रखे केमिकल में गिरने से बुरी तरह घायल हो गया। कंपनी के सुपरवाईजर मंजीत, राजू व मंजूर खान हैण्डलर सिकन्दर को ओम हाॅस्पिटल Om Hospital भिवाडी ले गए, जहां पर चिकित्सको ने सिकन्दर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अंशुल की रिपोर्ट पर फैक्ट्री के मैनेजर विजय शर्मा, ठेकेदार विकी, मेंटिनेंस इंचार्ज देवेंद्र शर्मा व फैक्ट्री मालिक राजेश गुप्ता व विकास गुप्ता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया है। भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।